अग्निवीरों को BSF-CISF मे 10 प्रतिशत आरक्षण : रिटायर अग्निवीरों को BSF-CISF में 10 प्रतिशत आरक्षण, आयु में छुट , फिजिकल में छुट
अग्निवीर: सेना से रिटायर होने वाले अग्निवीरों को अर्द्ध सैनिक बल में 10 प्रतिशत आरक्षण ।
अग्निवीर योजना:
आप सभी लोगो का dhakad familys में हार्दिक स्वागत है। आज हम इस artical मे जानेंगे भारतीय सेना के अग्निव्वीर के बारे में जानेंगे सरकार ने क्या फैसका सुनाया है, आयु सीमा, फिजिकल में छुट
भारतीय सेना में चार साल के लिए अग्निवीर योजना चलाई गई है। जिसमें की चार साल तक भारतीय सेना में अपनी सेवा दे सकेंगे।
सरकार ने इसपर बड़ा फैसला लिया है।
सरकार का फैसला:
केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा यह फैसला लिया गया है। की जो भी अग्निवीर देश सेवा में चार साल देगा। उसके रिटायर होने के बाद में अर्द्ध सैनिक की भारतीयों में दस प्रतिशत आरक्षण तथा आयु सीमा में भी छुट दी जाएगी और उनके फिजिकल में भी छुट दिया जायेगा।
केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा यह फैसला लिया गया है।
CISF महानिदेशक नीना सिंह ने यह बताया की आगामी भर्ती प्रक्रिया में उम्र में छुट किसको कितना । पहले बर्ष अग्निवीर भर्ती में शामिल युवा को 5 बर्ष का अतिरिक छुट दिया जायेगा व अगले बर्ष भर्ती के दौरान अग्निवीरो को 3 बर्ष का छुट मिलेगा
अर्द्ध सैनिक के महानिदेश का यह मानना है। की अग्निवीर 4 साल सेना में काम किया रहेगा। तो उसको सब कुछ पता होगा और बो अनुसासन में भी रहेगा। जिसको की ज्यादा दिन तक ट्रेनिंग करने की जरूरत नहीं होगी।
तथा उनको कुछ दिन ट्रेनिंग के बाद में देश की सीमाओं पर लगाया जाएगा
Tags:
CENTRAL GOVT