Pilibhit News In Hindi - पीलीभीत-मैलानी रेल खंड पर क्षतिग्रस्त ट्रैक तैयार, इंजन ट्रॉयल कराया गया

 Pilibhit News In Hindi - पीलीभीत-मैलानी रेल खंड पर इस दिन से चलेंगी पैसेंजर ट्रेन, ट्रॉयल हुआ पूरा 

Pilibhit News In Hindi - पीलीभीत-मैलानी रेल खंड पर क्षतिग्रस्त ट्रैक तैयार, इंजन ट्रॉयल कराया गया


Pilibhit News In Hindi - 

पीलीभीत-मैलानी रेल खंड पर लगभग 4 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाना था. जिससे की आस पास के लोगों के जिले व राजधानी में आना जाना में काफी मदद मिलती। आप सभी लोगो का Dhakad Familys में हार्दिक स्वागत है आज हम इस आर्टिकल  Pilibhit News In Hindi में पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर शाहगढ़ के पास क्षतिग्रस्त ट्रैक के बारे मे जानेंगे।

शाहगढ़ क्षतिग्रस्त ट्रैक 

पीलीभीत - मैलानी रेल खंड पर ट्रेनों के संचालन के लिए जैसे ही नोटिस जारी किया गया था उस समय इस रेल खंड के आस पास के इलाकों में खुशी की लहर जाग उठी थी की अब उनको कहीं सफर करने के लिए प्राइवेट संसाधन से नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि प्राइवेट संसाधन के लिए किराया बहुत ही ज्यादा देना पड़ता है।   जैसे आप पीलीभीत से मैलानी जा रहे है तो आपके पास में लगभग 150₹ होना चाहिए और समय भी होना चाहिए क्योंकि आपको पहले खुटार जाना पड़ेगा फिर मैलनी पहुंचेंगे ट्रेन के संचालन से  आम जनता पे काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा 

भारी बारिश होने के कारण शाहगढ़ के  पास में रेलवे ट्रैक बाढ़ के पानी में बह गया था, Pilibhit News In Hindi जिसका मरम्मत बहुत तेजी से कराया जा रहा था जो की शुक्रवार को पुरा कर दिया गया और इस रेल ट्रेक पर शाहगढ़ से पुरनपुर तक इंजन का ट्रायल भी शुक्रवार को कराया गया सफल ट्रायल होने के बाद में अधिकारियों का कहना है की एक दो दिन में इस रेल खंड पर नियमित ट्रेनों के संचालन के लिए अनुमति दे दी जाएगी 

इसी भारी बारिश में पीलीभीत - बरेली रेल खंड पर भी जहानाबाद के पास में रेल ट्रेक बह गया था जिसका भी मरम्मत करके इंजन का सफलता पूर्वक ट्रायल करा कर ट्रेनों के संचालन के लिए अनुमति दे दी गई।


आशा करता हूं की Dhakad familys के इस आर्टिकल में आपको पीलीभित मैलानी रेल खंड पर क्षतिग्रस्त ट्रैक की जानकारी मिल गईं होगी आप कॉमेंट में जरूर बताएं आपको ये जनकारी कैसी लगी आप कॉमेंट जरूर करे। आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वॉइन कर सकते हैं। ताकि आपको Pilibhit News In Hindi  सबसे पहले आपको मिले 

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म