Paris Olympics 2024: टोक्यो ओलंपिक 2024 में आर्मी से, और ये महिला शामिल
नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीता था. यह हरियाणा के रहनेवाले हैं तथा इंडियन आर्मी में सूबेदार हैं नीरज चोपड़ा को गोल्डन ब्वॉय भी कहते है। ये भाला फेंक से सम्बंधित है।
टोक्यो ओलंपिक 2024:
भारतीय दल पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भेजने की पूरी तैयारी चूका है. इस पेरिस ओलम्पिक में 117 सदस्य दलों को भेजा जाएगा। भारतीय सेना के 24 खिलाड़ियों में नीरज चोपड़ा भी शामिल हैं।
रक्षा मंत्रालय के तरफ से बयान आया की पहली बार ओलंपिक दल में भारतीय सेना की 2 महीला भी हिस्सा ले रही है।
ध्वजवाहक पेरिस ओलंपिक 2024:
टेबल टेनिस के खिलाड़ी दिग्गज अंचता शरथ कमल और बैडमिंटन कि खिलाड़ी पीवी सिंधू ओलंपिक में भारतीय दाल की ध्वजवाहक रहेंगी।
2024 पेरिस ओलंपिक में भारत 117 सदस्य दल भेज रहा है, जो कि पिछले संस्करण में कम है।
आप लोग हमारे Telegram group को join कर सकते हो। नीचे राइट साइड में telegram का बटन है आप उसपे क्लिक करें